उमरिया।- कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई । बैठक में उप संचालक खनिज विभाग फरहत जहां ने बताया कि खनिज विभाग को प्राप्त 63 करोड़ लक्ष्य के विरूध्द 76.30 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त हुआ है । इसी तरह ग्रामीण अवसंरचना में 11.20 करोड़ लक्ष्य के विरूध्द 11.52 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्त हुआ है।
उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक दर्ज कुल 171 प्रकरणों में से 145 का निराकरण कर 71.37 लाख रूपये की वसूली की गई है । जिसमें अवैध उत्खनन के 58 प्रकरणों में से 55 प्रकरणों का निराकरण कर, 32.50 लाख रूपये की वसूली, अवैध परिवहन के 99 प्रकरणों में से 78 प्रकरणों का निराकरण कर 36.77 लाख रूपये की वसूली तथा अवैध भंडारण के 14 प्रकरणों में से 12 प्रकरणों का निराकरण कर 2.10 लाख रूपये की वसूली शामिल है ।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले , सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।