उमरिया। जिला मुख्यालय में स्थापित मां आदिशक्ति ज्वालामुखी मंदिर के पुजेरी बद्रीनाथ पुरी गोस्वामी की पुत्री सु श्री क्रतिका गोस्वामी को म.प्र.शाशन वित्त विभाग मंत्रालय भवन भोपाल के आदेश क्रमांक/666/2791619/2025/ई/चार भोपाल दिनांक/8/4/2025 के द्धारा प्रसारित आदेश के सरल क्रमांक 26 में अंकित नाम ईश कार्यालय में पदस्थ सु.श्री.क्रतिका गोस्वामी शहायक लेखा परिक्षण अधिकारी आडिट प्रकोष्ठ को पदस्थापित करते हुये
नवीन पदस्थापना कार्यालय क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी रीवा में कनिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाती है।क्रतिका गोस्वामी को कनिष्ठ परिवाहन अधिकारी वनाये जाने पर ईनके मांता पिता वा बेटी क्रतिका गोस्वामी को उमरिया जिले समस्त लोगो बधाई देते मंगल भविष्य की कामना की है।
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---उमरिया जिले की बेटी सु. श्री.कृतिका गोस्वामी बनी क्षेत्रीय परिवहन कनिष्ठ अधिकारी