उमरिया।-जिले नौरोजाबाद कोतवाली अंतर्गत जहां दर्जनों मासूमो को ग्राम रहठा से ऑटो में ले जाया जा रहा था,पर उन्ही में कुछ बच्चों ने जागरूकता का परिचय दिया जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है,और लगभग सभी मासूमो को अपहर्ता के चंगुल से छुड़ाया गया है।
खबर है कि एक अज्ञात चालक उमरिया पासिंग ऑटो क्रम एमपी 54 जेड ए 3436 से करीब दर्जन भर मासूम बच्चों को ग्राम रहठा से अपह्रत कर अन्यत्र ले जा रहा था,परन्तु कुछ बच्चों ने अपह्रत के चंगुल से निकल लिए और वापस घर आये,जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है।खबर यह भी है कि ग्राम रहठा से 03 किमी दूर बच्चों से भरा ऑटो पकड़ लिया गया,खबर यह भी है कि मौके पर एक से दो बच्चों को रस्सी से बांधा भी गया था।इस घटना के बाद सम्बन्धित नोरोजा बाद पुलिस को खबर दी गई है,जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और ऑटो को बरामद कर सभी अपह्रत बच्चों को कब्जे में लिया गया है,बताया जाता है कि अपह्रत सभी बच्चे 10 साल से छोटे है। इस मामले से जुड़ा ऑटो चालक फिलहाल घटना स्थल से फरार भी हो गया है।बाल तस्करी एक गम्भीर मामला है,इतनी बड़ी तादात में बच्चों के अपहरण के पीछे अज्ञात ऑटो चालक की क्या मंशा थी,ये तो जांच का विषय है,परन्तु इस गम्भीर घटना की खबर के बाद बच्चों के परिजन काफी भयभीत है। आपको बता दे जिले में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले लगभग नगण्य है,परन्तु ये खबर समूचे जिले में दहशत का माहौल पैदा कर दी है।चाइल्ड ट्रैफिकिंग अमूमन 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ होती है,ऐसे बच्चों को अपराधी शारीरिक यौन शोषण, जबरन श्रम, गुलामी, घरेलू नौकर,अंग निकालने आदि के लिए करते है,ऐसे अपराधियों के चंगुल से बचने सभी परिजनों को अपने बच्चों के प्रति ज़िम्मेदारी से नज़र रखने की ज़रूरत है।बच्चों के अपहरण जैसे संवेदनशील मामले में क्या सच्चाई है यह तो पुलिस जांच में साफ हो ही जायेगा,पर ऐसे गम्भीर मामले हम सभी परिजनों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति और अधिक सजग रहने की नसीहत ज़रूर देते है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेश मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है।फरार आरोपी की तलाश की जा रही है एवम घटना सम्बन्ध की विधिवत जांच की जा रही है।
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---उमरिया जिले मे बाल तस्करी से जुड़ा गम्भीर मामला फरार आरोपी आटो चालक की तलाश जारी