उमरिया।जिले के नौरोजाबाद वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने तीन घरों से अवैध लकड़ी जब्त की है। साथ ही फर्नीचर भी बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार, गुलाब विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा और दयाराम विश्वकर्मा के घरों से एक धन मीटर से अधिक लकड़ी मिली
जब्त की गई लकड़ी और फर्नीचर की कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है। उपवन मंडलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी के अनुसार, आरोपी अवैध लकड़ी से फर्नीचर बना रहे थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत पीओआर किया गया है। वनोपज व्यापार विनिमय अधिनियम 1969 और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वन विभाग क्षेत्र में निगरानी कर रहा है और मामले की जांच जारी है। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद पियूष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--वन परिक्षेत्र के तीन घरो से अवैध लकडी जप्त