अवैध उत्खनन वाले क्षेत्रों की पहचान कर कार्यवाही के कलेक्टर ने दिये निर्देश
62 करोड के विरूध्द 74 करोड़ खनिज राजस्व वसूला गया
उमरिया।- कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला स्तरीय खनिज टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों से खनिज के अवैध उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही है , उन्हे चिन्हित कर संयुक्त टीम के माध्यम से कार्यवाही कर रोका जाए। आपने कहा कि जिले में जो रेत की नई खदाने चिन्हित की गई है , संबंधित अधिकारी जल्दी से स्वीकृति प्रदान करें । आपनें कहा कि विभिन्न निर्माण विभागों व्दारा जो निर्माण कार्य कराए जाते है उनमें खनिज रायल्टी के रूप में प्राप्त राशि का प्रतिवेदन शीघ्र जिला खनिज अधिकारी को भेजना प्रेषित करें। कलेक्टर ने कहा कि खनिज विभाग की जिन लोगों पर वसूली राशि बकाया है उन पर संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार आरआरसी की कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
जिला खनिज अधिकारी फरहद जहां ने बताया कि जिले में खनिज राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होने बताया कि जिले को वित्तीय वर्ष में 62 करोड का 52 लाख रूपये के राजस्व वसूली का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसके विरूध्द 72 करोड़ 31 लाख रूपये की राजस्व वसूली की जा चुकी है। खनिज मद 0853 में 55 करोड 24 लाख के विरूध्द 63 करोड 49 लाख रूपये तथा 0035 मद में 7 करोड 28 लाख के विरूध्द 8 करोड 82 लाख रूपये की वसूली की गई । आपने कहा कि बकायादारों का आरआरसी जारी कर खनिज राजस्व वसूली का अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले , हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।