बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---नेशनल लोक अदालत संपन्न

उमरिया 8 मार्च -न्याय सबके लिये’’ की अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता के निर्देशन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया

नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु 12 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिसमें से 9 जिला न्यायालय उमरिया में 2 खण्डपीठ तहसील न्यायालय बीरसिंहपुर पाली एवं 01 खण्डपीठ तहसील न्यायालय मानपुर में गठित की गई। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता द्वारा मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 

इस अवसर पर अरूण प्रताप सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष उमरिया, पुष्पराज सिंह, जिला अधिवक्ता संघ उमरिया, रामसहारे राज, विशेष न्यायाधीश/तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष/प्रभारी अधिकारी/नोडल अधिकारी (ने0लो0अ0), श्री दीपक कुमार अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उमरिया, वीणा खलखो, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीष वरिष्ठ खण्ड,  आषीष धुर्वे, प्रथम व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड, मोहन डाबर, तृतीय व्यवहार न्यायाधीष, कनिष्ठ खण्ड, पल्लवी सिंह, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड, सरफराज खान, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड, राहुल सोनी (वरिष्ठ) द्वितीय व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड उमरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेष त्रिपाठी, 

मोटरयान क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों में बीमा कंपनी के अधिवक्ता शंभूलाल खट्टर, जिविसेप्रा के कर्मचारीगण, जिला न्यायालय के कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्ता/सुलहकर्ता अधिवक्ता, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के कर्मचारीगण एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

जिला न्यायालय उमरिया के अंतर्गत मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में से कुल 75 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किये गये थे, जिसमें से 14 प्रकरणों में कुल मिलाकर 5,80,5000 रूपये का एवार्ड पारित किया गया । धारा 138 के अंतर्गत 115 रैफर प्रकरणों में 21 प्रकरण निराकृत हुये तथा 4,22,7433/-रूपये की राशि के एवार्ड पारित किये गये। 

न्यायालय में लंबित आपराधिक समनीय मामलों में 632 प्रकरण रखे गये जिसमें से 152 का निराकरण हुये तथा 13,000रूपये की राशि का एवार्ड पारित किया गया। वैवाहिक प्रकरणों के निराकरण हेतु 11 प्रकरण रखे गये जिसमें से -01-प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये और -03- लोग लाभांवित हुये । अन्य प्रकरणों में 143 प्रकरण रखे गये, जिसमें -24- प्रकरण रखे गये, जिसमें से 239700 रूपये का एवार्ड पारित किया गया। सिविल प्रकरणों में 114 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 03 प्रकरण निराकृत किया गया, इस प्रकार कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1092 प्रकरण रखे गये जिसमें से 215 प्रकरण निराकृत हुये तथा 10,28,5133/-रूपये का एवार्ड राशि पारित हुई।

प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 1245 प्रकरण में से 20 प्रकरण निराकृत हुये तथा 1505000 रूपये की राशि बैंको में जमा हुई, इसी तरह नगरपालिका के जलकर के 457-प्रकरणों में से 114 प्रकरण निराकृत हुये और 317965 रूपये की वसूली की गई। संपत्तिकर में 200 प्रकरण रखे गये, जिसमें से -35- निराकृत किये गये, उक्त प्रकरणों में 272694 राषि का अवार्ड पारित किया गया। विद्युत विभाग के अंर्तगत 1622 प्रकरण रखे गये, जिसमें 171 प्रकरण निराकृत किये गये, जिसमें कुल राषि 1543340 राषि का अवार्ड प्राप्त हुआ।

श्री आषीष धुर्वे, प्रथम व्यवहार न्यायाधीष, कनिष्ठ खण्ड उमरिया के न्यायालय में लंबित एक में 125 (3) से संबंधित प्रकरण 04.11.2024 को न्यायालय में पेष हुआ था, मीरा बाई बैगा बनाम गणेष बैगा में पति-पत्नि को आज पीठासीन अधिकारी द्वारा विशेष समझाईश दिया जाकर उनके जीवन का पुर्नस्थापन करवाया गया।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---शिक्षक की डांट में निहित बच्चो का हित--् डा.व्ही यस चंदेल
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---भाजपा के नेता बोल रहे अहंकार की भाषा मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--वन परिक्षेत्र के तीन घरो से अवैध लकडी जप्त
Image